बिलावल भुट्‌टो के बाद पाकिस्तान के एक और मंत्री ने दी भारत को धमकी, जानें क्या कहा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बिलावल भुट्‌टो के बाद पाकिस्तान के एक और मंत्री ने दी भारत को धमकी, जानें क्या कहा

इंटरनेशनल डेस्क. पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्‌टो जरदारी के बयान का भारत में विरोध जारी है। 17 दिसंबर को देशभर में प्रदर्शन किए गए और प्रदर्शनकारियों ने बिलावल भुट्‌टो से मांफी की मांग की। इसी बीच पाकिस्तान की शाहबाज सरकार की मंत्री शाजिया मर्री ने भारत को परमाणु हमले की धमकी दी है। शाजिया ने कहा कि हमने एटम बम खामोश बैठने के लिए नहीं बनाया है। 



शाजिया बोलीं- हमारा न्यूक्लियर स्टेटस चुप रहने के लिए नहीं है



पाक की मंत्री शाजिया मर्री ने बिलावल के समर्थन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को जवाब देना आता है। पाकिस्तान वह मुल्क नहीं है, जो एक थप्पड़ के नतीजे में दूसरा गाल आगे नहीं करेगा। यदि भारत की ओर से कोई एक्शन हुआ तो उसका जवाब दिया जाएगा। मैंने कई फोरम पर मोदी सरकार के भेजे गए डेलीगेट्स का मुकाबला किया है। भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है। हमारा न्यूक्लियर स्टेटस चुप रहने के लिए नहीं है। जरूरत पड़ने पर हम पीछे नहीं हटेंगे।



ये भी पढ़ें...






भारत के विदेश मंत्री के बयान पर पाक मंत्री का पलटवार



शाजिया ने कहा कि भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र में कहा है कि पाकिस्तान आतंक का केंद्र है। यह सब भारत का पाकिस्तान को बदनाम करने के लिए एक प्रोपेगेंडा है। यह सिर्फ आज का नहीं है। हमें इनके देश के खिलाफ गलत प्रोपेगेंडा की साजिश को भी बेनकाब करना है। अगर आप बार-बार पाकिस्तान पर आरोप लगाते रहेंगे, तो पाकिस्तान चुपचाप सुनता नहीं रह सकता। ऐसा नहीं होगा। शाजिया ने कहा कि हालांकि हम अमन पसंद लोग हैं, शरीफ लोग हैं। 



बिलावल भुट्‌टो ने पीएम नरेंद्र मोदी को कहा था गुजरात का कसाई 



बिलावल भुट्टो ने कहा था कि ओसामा बिन लादेन तो मर गया, लेकिन गुजरात का कसाई अभी जिंदा है और वह भारत का प्रधानमंत्री है। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। ऐसे में शाजिया का बयान भी भड़काने वाला आया है।


भारत को परमाणु हमले की धमकी पाक की मंत्री शाजिया ने दी धमकी पाकिस्तान की भारत को धमकी pak threat nuclear attack on India Pakistan Minister Shazia statement Pakistan threat India